इटावा-अखिलेश यादव ने भाजपा पर इलेक्टोरल बॉन्ड, महंगाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बोले- वोट दिल्ली के नाम पर मांगा जा रहा है तो सांसद क्या करेंगे? जनता बैंड बाजू के साथ उनकी विदाई को तैयार है। लोकसभा चुनाव 2024) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड के माध्यम से लोगों को डरा धमकाकर चंदा वसूला गया है। जिसके कारण भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है। जिन कंपनियों ने हजारों करोड रुपए दिए हैं। उन्होंने हजारों करोड़ों रुपए मुनाफा भी कमाया है। यह सब जनता की जेब से गया है। अखिलेश यादव सैफई में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ‌उन्होंने कहा कि इटावा, मैनपुरी, एटा, कन्नौज में विशेष रूप से लाल कार्ड बनाने वाली मशीन आ जाएगी।