कन्नौज। आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के प्रांगण में दो दिवसीय 11वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं मुख्य आतिथ्य में हुआ। आज की कैरम, होला हूप, नींबू चम्मच की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं का प्रारंभ कैरम प्रतियोगिता से हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर परिणाम निम्नांकित है, शालिनी बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, साजिया बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर नंदिनी दुबे बी ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। हुला हूप प्रतियोगिता में संध्या बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, राधा बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर, शिवांगी बी ए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। नींबू चम्मच प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की नंदनी प्रथम स्थान पर रागिनी द्वितीय स्थान पर तथा बी ए द्वितीय वर्ष की आयुषी कश्यप तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान ने आशीर्वचनों के साथ विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा अन्य सभी छात्राओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि “हार जीत खेल का हिस्सा है जरूरी होता है प्रतिभाग करना।” इसके साथ महाविद्यालय में आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए (कन्नौजी मतदाता जागरूकता क्विज ) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता अंग्रेजी, रीतू सिंह, खेल प्रभारी सुनील कुमार, प्रवक्ता हिन्दी शैलेन्द्र कुमार, प्रवक्ता पुस्तकालय, पी. पी. यादव, अजीत, एवं किरण के साथ महाविद्यालय के अन्य सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।