मेरठ-:सपा के नेता हाजी याकूब ने मेरठ में एक चुनावी जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया। हाजी याकूब ने कहा, “मुस्लिम समाज के बुरे हालातों के लिए अखिलेश जिम्मेदार हैं। विधान सभा में अखिलेश ने सीएम योगी को न उकसाया होता तो मुस्लिम समाज की ये हालत न होती।” राजनीतिक संन्यास लेने के 2 साल बाद बसपा के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब ने मुस्लिम समाज के बदहाली के लिए अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया। बसपा कैंडिडेट के जनसभा में उन्होंने कहा, “मुख्‍तार अंसारी और अतीक अहमद की मौत के जिम्‍मेदार अखिलेश यादव हैं। उन्‍हीं ने विधानसभा में सीएम योगी आदित्‍यनाथ को उकसाया था। इसी के बाद योगी यह कहने पर मजबूर हुए कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।” हाजी याकूब ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज आज पूरी तरह बसपा के साथ खड़ा है। अखिलेश यादव ने सिर्फ वोट बैंक के रूप में मुस्लिम समाज को देखा है। उस कहानी को जान लीजिए जब अखिलेश से बहस के बाद सीएम योगी ने भरी विधानसभा में माफिया अतीक को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी। आइए अतीक अहमद के पतन की उस स्टोरी को जानते हैं… उमेश पाल की हत्या बनी अतीक के गुनाहों के ताबूत की आखिरी कील बात पिछले साल यानी साल 2023 की है। तारीख थी 24 फरवरी। बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी घटना को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र में योगी सरकार को जमकर घेरा था। जवाब में योगी आदित्यनाथ भड़क गए और उन्होंने कहा, “हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।” उमेश पाल की हत्‍या में अतीक अहमद और अशरफ मुख्‍य आरोपी बनाए गए थे। इसी केस में जांच के लिए जब दोनों को प्रयागराज लाया गया था। जिनकी 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।