चंडीगढ़. चंडीगढ़ की जिला सेशन कोर्ट में आज गोलियां चलने का मामला सामने आया है.यह घटना सेक्टर 43 में घटित हुई.?एक निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद जोकि आईआरएस अधिकारी था, को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी.?वारदात की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. आज दोनों पक्ष झगड़े के निपटारे के लिए कोर्ट पहुंचे थे.