नई दिल्ली. भारत के क्रिकेटर और टीम इंड‍िया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ का निधन हो गया है. 71 साल के गायकवाड़ लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. अंशुमन गायकवाड़ की हालत देख विश्व विजेता कप्तान कप‍िल देव मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने दूसरों से भी मदद की अपील की थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. उनका इलाज इंग्लैंड के अस्पताल में चल रहा था.