कन्नौज। भारत रत्न डा0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एंव अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर गोमती देवी गल्र्स इण्टर कालेज की अंशिका, अनन्या, नाजिस एवं के0 के0 इण्टर कालेज के आदित्य, समीर आदि छात्र/छात्राओं द्वारा डा0 भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर सभी छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि डा0 भीमराव अबेंडकर ने जो रास्ता दिखाया है उस रास्ते पर चलते हुये हम अपने को पुनः संकल्पित करे। कहा कि देश की महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मनित किया गया है। जो देश के लिये कार्य किया है यह हम सभी लोग जानते है। कहा कि जो अच्छा कार्य करता है उसे युगों-युगों तक जाना जाता है। हमें मानव-मानव में भेद के कलंक को पुनः पनपने नही देना है। डा0 भीमराव अंबेडकर जी ने कठिन परिस्थितियों में गुजरकर देश को संविधान दिया। हम सब की जिम्मेदारी है कि आयोजनों में बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्व के बारे में बताये, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपना सके। अगर कोई दृढ़ संकल्पित होकर इतना आगे पहुंच सकता है और जो कठिन परिस्थितियों में भी अपना रास्ता खोज सकता है, वह माध्यम शिक्षा है। इसलिये समाज में हर व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे, यह हमारा संकल्प होना चाहिए। कहा कि आज देश तरक्की के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे चल रहा है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अपने कौशल को बढ़ाना होगा। हम सभी सबके लिये अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, के लिये प्रयास करेगें। सतत् प्रयास से करोड़ो गरीब परिवार गरीबी रेखा से आगे निकलकर आये है। इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे।