कन्नौज। जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। गाजे-बाजे के साथ जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। भण्डारे में सब्जी-पूड़ी वितरित की गई। कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा नेताओं ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। कन्नौज के काजीटोला मोहल्ले में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई। जोकि इत्र नगरी के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी।। इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाते हुए युवाओं की टोली शामिल रही। नसरापुर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसी तरह तिर्वा नगर में भी अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांधी नगर चौराहे से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। जोकि खैरनगर मार्ग, गांधी चौक, होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंची। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इलाहाबाद बैंक के नजदीक यात्रा का समापन हुआ। अंबेडकर जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, सपा नेता अनिल पाल, अंशुल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रभात वर्मा लालू, बसपा नेता समरजीत दोहरे, अभिषेक कुमार, कुलदीप गौतम, अमित गौतम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जबकि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। यहां अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह व कोतवाल जयंती प्रसाद फोर्स के साथ लगातार मौजूद रहे। नीले झंडे और अंबेडकर की तस्वीरों की हुई बिक्री अंबेडकर जयंती को लेकर नीले झंडे और बाबा साहब की तस्वीरों की खासी डिमांड रही। दुकानों पर झंडे खरीदने वालों की भीड़ नजर आई। इसके अलावा फोटो फ्रेमिंग की दुकानों पर भी बाबा साहब की तस्वीरों पर फ्रेम लगवाने के लिए लोग दिखाई दिए। बाबा साहेब की जयंती मनाकर संविधान बचाने की कांग्रेसियों ने ली शपथ संविधान निर्माता डाo बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इसी क्रम में कांग्रेसियों ने भी कन्नौज में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी ने शहर में स्थित नसरापुर में पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर जयंती मनाई बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के बाद बाबासाहेब का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने देश के हर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें भेदभाव जैसी छूत अछूत का भेदभाव खत्म किया यही वजह है कि जो देश में आज मौजूद तानाशाह सरकार का हर गरीब मजलूम सामना कर रहा है। इस मौके पर रीना सिंह , एहसान उल हक खान, घनश्याम यादव ,कमरुद्दीन खान ,रामकृष्ण राजपूत ,अशोक कनौजिया ,चौधरी वीर सिंह, राम भरोसे कमल, सत्य प्रकाश शर्मा, आशुतोष त्रिपाठी ,मोहित सिंह, राकेश कुमार सहित आदि कांग्रेस से उपस्थित रहे।