नई दिल्ली-कोरोना भले ही अब खत्म हो गया हो, लेकिन इसके प्रभाव अब भी देखने को मिल रहे हैं। एम्स की पीडियाट्रिक सर्जन डा. शिल्पा शर्मा का कहना है कि कोविड से ठीक हुए लोगों को कम हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें वायरल इन्फेक्शन, स्किन एलर्जी, पित्ताशय में दिक्कत शामिल हैं। डॉ. शिल्पा ने कहा कि कोरोना और फिर वैक्सिनेशन के बाद लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है, जिसकी वजह से अकसर वायरल इन्फेक्शन और जुकाम की समस्या लोगों में बनी रहती है। अब यह तीन से चार दिनों में ठीक भी नहीं होता, बल्कि सामान्य से ज्यादा समय ले लेता है। लोगों में अपेंडिसाइटिस की समस्या ज्यादा हो रही है। इसके अलावा कोलेसिस्टाइटिस और जलन की समस्या भी बढ़ गई है। इसके अलावा आर्टेकेरिया जैसी एलर्जी भी ज्यादा होती है। डॉ, शिल्पा ने कहा कि डिहाइड्रेशन की वजह से क्लॉट बनने के मामले भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आप सुनते होंगे कि जिम में अचानक हार्ट अटैक आ गया। पानी की कमी होने की वजह से क्लॉट बन जाते हैं और इस वजह से हार्ट अटैक आ जाता है।