लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आशियाना स्थित अंसल बिल्डिंग में कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था की सदस्य और स्वास्थ्य अधिकार कार्यकर्ता शालिनी शुक्ला ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का मकसद माहवारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा की भारत में इस दिशा में बहुत काम किए जाने की आवश्यकता है। सबसे पहली आवश्यकता तो इस बात की है कि इस विषय में खुल कर लोग आपस में बात करें! क्योकि यह विषय न तो शर्मिदगी का है और न ही छुपाने का। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया इस बात पर ज़ोर देती हैं कि सामूहिक कार्रवाई के लिए मासिक धर्म के बारे में सटीक जानकारी बहुत ज़रूरी है। आज हम सरकार से अपील करते हैं की इस मुद्दे को श्कूली शिक्षा में शामिल करें, ताकि मासिक धर्म से जुड़ी स्पष्ट, सही और समझने में आसान जानकारी सभी को बचपन से ही मिल सकें।