‘राहत गुरूकुलम्’ में विभिन्न आपदाओं से बचाव, जागरूकता व पूर्व तैयारी के संबंध में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करायी जायेंगी संपादित आपदा प्रबंधन व न्यूनीकरण की दिशा में ‘राहत गुरूकुलम्’ की भूमिका होगी अहम दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने देवा रोड चिनहट स्थित मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र में राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर के प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में नवनिर्मित ‘राहत गुरूकुलम्’ का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन व न्यूनीकरण की दिशा में किये जा रहे कार्यों को प्रभावी रूप से कारगर सिद्ध करने में ‘राहत गुरूकुलम्’ की अहम भूमिका होगी। इसके माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचाव, जागरूकता व पूर्व तैयारी के संबंध में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ संपादित करायी जायेंगी। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग से प्रशिक्षण केन्द्र को और अधिक सुदृढ़ीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ऋषि मुनि गुरूकुल में शिक्षा प्रदान करते थे, उसी तरह इस राहत गुरुकुलम के माध्यम से उसी पद्धति के अनुरूप आधुनिक तकनीकों के समावेश से आम जनमानस को आपदाओं से सुरक्षित करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। अंत में मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव राजस्व तथा राहत आयुक्त एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए राहत गुरूकुलम के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य सचिव, राजस्व सुधीर गर्ग ने कहा कि ‘राहत गुरूकुलम्’ राहत आयुक्त की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस केन्द्र के माध्यम से राहत आयुक्त कार्यालय व राजस्व विभाग द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन करते हुए आपदाओं के न्यूनीकरण की दिशा में प्रगति होगी। राहत आयुक्त जी0एस0 नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश में घटित होने वाली आपदाओं से हुई क्षति, राहत वितरण तथा उनकी माॅनिटरिंग राहत आयुक्त कार्यालय के राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर द्वारा की जाती है। आपदाओं के न्यूनीकरण हेतु विभिन्न विभागों, संस्थानों, अन्य स्टेकहोल्डर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के क्रम में अभी तक आपदा प्रशिक्षण संबंधी कार्यो हेतु विभाग का कोई स्थायी संसाधन नही था। उन्होंने बताया कि ‘राहत गुरूकुलम्’ में आपदा प्रबंधन संबंधित प्रशिक्षण हेतु 01 कान्फ्रेंस रूम, 02 प्रशिक्षण कक्ष, 01 आडिटोरियम तथा 08 अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों से युक्त कम्प्यूटर लैब भी है। इन व्यवस्थाओं के साथ प्रशिक्षण केन्द्र में आपदाओं के पूर्व तैयारी, बचाव व जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां सम्पादित करायी जायेंगी, जोकि आपदा न्यूनीकरण की दिशा में निश्चित तौर पर प्रभावी सिद्ध होंगी। इस अवसर पर विशेष सचिव राजस्व राम केवल के साथ-साथ राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। ----------