कन्नौज। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक द्वारा कथित रूप से हिंदू देवता को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में की गई शिकायत पर कन्नौज पुलिस सुब्रत पाठक की वॉयस सैंपल जांच के लिए एफएसएल लखनऊ भेज रही है। कन्नौज पुलिस द्वारा उन्हें भेजी रिपोर्ट के अनुसार एफएसएल से जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को 1.14 मिनट की एक टेलिफोनिक बातचीत भेजी थी, जिसमे कथित रूप से कन्नौज सांसद द्वारा अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता सजल गुप्ता से गाली गलौज करने के साथ ही हिंदू देवता के प्रति भी घोर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पूर्व में भी सुब्रत पाठक पर 2020 में तत्कालीन तहसीलदार सदर अरविंद कुमार के घर मे घुसकर मारपीट करने, 2023 में पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट करने और एक दरोगा के साथ घोर अभद्रता किए जाने के आरोपों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।