लखनऊ- यूपी बोर्ड की कल गुरुवार 22 फरवरी से हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पाली में शुरू होने जा रही है ,इस परीक्षा में करीब 55 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए शासन-प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।परीक्षा में किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है ,यही नहीं ,परीक्षार्थियों के तनाव से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिकों से बात करने के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है. बुधवार को लोकभावन मीडिया सेंटर में एपीएस दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि यूपी बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल गुरुवार 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में दोनों पाली में लगभग 55 लाख छात्र छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पहली पाली का समय सुबह साढ़े 8 से 11: 45 बजे जबकि दूसरी पाली का समय 2:00 बजे से शाम 5:15 तक होगा। कल से शुरू होने वाले हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम को मद्देनजर रखते हुए UPMSP ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दीपक कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने पूर्व मेँ भी बिना किसी अवरोध के सकुशल परीक्षाएं संपन्न कराई है ,कई अन्य राज्यों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजकर हमसे इतनी बड़ी परीक्षा के सकुशल संपन्न करने एवं कम समय में रिजल्ट जारी करने के मामले में जानकारी हासिल कर अपने राज्यों में लागू किया है , जिससे प्रदेश की छवि देश में अच्छी बनी ,उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप विभाग भी लगातार शिक्षा के स्तर को सुधारने के क्रम में प्रयाश कर रहा है जिसके रिजल्ट आप सभी के सामने है। दीपक कुमार ने अन्य जानकारियां भी साझा करते हुए कहा की परीक्षार्थी एग्जाम हॉल में एंट्री करने से पहले गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना न उठाना पड़े। इस प्रेस ब्रीफिंग में शिक्षा विभाग के निदेशक के अलावा संयुक्त निदेशक भगवती प्रसाद भी शामिल थे ये हैं जरूरी गाइडलाइन्स 1. एग्जाम के दिन सभी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। 2. अगर किसी भी कैंडिडेट का एडमिट कार्ड फर्जी पाया जाता है तो उसका एग्जाम रद्द कर दिया जाएगा। 3. कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड की जांच का पूरा जिम्मा उत्तरदायित्व परीक्षार्थी और प्रधानाचार्य का होगा। 4. एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ आदि ले जाना सख्त मना है। 5. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा OMR शीट पर होगी।