लखनऊ :: कृषि की असीम संभावनाओं को अपने भीतर समेटे उत्तर प्रदेश के किसान चंदन की खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। दो दर्जन जिलों में चंदन की खेती हो रही है। इन सबके प्रेरणा हैं प्रतापगढ़ निवासी उत्कृष्ट पांडेय। एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट पद से इस्तीफा देने के बाद उत्कृष्ट पांडेय ने अपने गांव में चंदन की न केवल खेती ही कर रहे हैं, बल्कि नर्सरी तैयार कर किसानों को पौधे उपलब्ध करा रहे हैं। यहां भ्रमण के लिए दूसरे जिलों और प्रदेशों से लोग आते हैं। यूपी में उनसे जुड़े, करीब दो दर्जन जिले में लोग चंदन की खेती कर रहे हैं।