यूपी में बारिश ने मौसम के तेवर बदल दिया है। ठंड के मौसम के बीच अचानक बढ़ी गर्मी और फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद स्थिति पूरी तरह बदलती दिख रही है। सोमवार को कई जिलों में बारिश हुई है। मंगलवार को भी पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इसी दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। इसी तरह 6 और 7 दिसंबर को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई है। इस कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के ताजा बने सिस्टम के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है। प्रदेश के नजीबाबाद और मुरादाबाद में सबसे कम 13.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह मेरठ में 13.4 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। वहीं, 5 दिसंबर को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है।