कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सवारी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 7 सवारियां घायल हो गईं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जबकि ट्रक ड्राइवर भाग गया। नेपाल के काठमांडू से राजस्थान के जयपुर जा रही एक प्राइवेट बस सोमवार सुबह 5 बजे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। ये हादसा तब हुआ जब 13 भैंसों को लादकर एक ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से आगरा जा रहा था। सोमवार तड़के जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवां गांव के पास ट्रक को एक्सप्रेस-वे की पीली पट्टी पर खड़ा ड्राइवर उसका टायर चेक करने लगा। तभी पीछे से आ रही सवारी बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राजस्थान के किड़ोर खुर्द गांव के रहने वाले बस कंडक्टर धर्मेंद्र की मौत हो गई। जबकि बस में सवार राजस्थान के झंझन् निवासी प्रदीप, माधोपुर सीकर निवासी निर्मला, शिवप्यारी देवी, नेपाल के झापा भद्रपुर निवासी टिकापाठा, ऐश्वर्या देवी, नारायण कोलोन और जनूका घायल हो गईं। जबकि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी शशिकांत मिश्रा, सहायक सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह, आरपी कनौजिया आरबीजीएल टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को तालगाम के सामटायिक स्वास्थ्य केंट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि बस कंडक्टर धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया और उनके परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दे दी।