नई दिल्ली. क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार को वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए नए नियम का ऐलान किया. इसे स्टॉप क्लॉक का नाम दिया गया है. यह सभी टीमों को परेशान कर सकता है. नए नियम के मुताबिक, अगर कोई टीम एक पारी में तीसरी बार अगला ओवर फेंकने में 60 सेकंड से अधिक का समय लेती है, तो उस पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी. अभी इसे ट्रायल के तौर पर पुरुष कैटेगरी में वनडे और टी20 के फॉर्मेट में लागू किया जाएगा. ट्रायल दिसंबर 2023 से शुरू होगा, जो अप्रैल 2024 तक चलेगा. इसके पीछे कारण ये है कि कई बार मैच तय समय में पूरे नहीं हो पाते. ऐसे में कई बार टीमों पर जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन पेनल्टी रन मैच के रिजल्ट तक को प्रभावित कर सकते हैं.