नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ (डबलूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं. आंदोलन में शामिल सभी पहलवानों ने ऐलान किया है कि वो आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर अपने मेडल गंगा नदी में बहा देंगे. इसके बाद वो इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे.