नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद सुरेश उर्फ़ बालू धानोरकर का 30 मई यानि कि मंगलवार की सुबह दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। सुरेश धानोरकर महाराष्ट्र के इकलौते ऐसे सांसद थे, जो चंद्रपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। सुरेश धानोरकर के निधन की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने दी। धानोरकर ने बीते शनिवार नागपुर के एक अस्पताल में अपनी गुर्दे की पथरी का इलाज करवाया था। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के मेदांता में इलाज के लिए लाया गया था। जहां मंगलवार की सुबह धानोरकर ने अपनी अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि धानोरकर पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे।