बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा की टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया जबकि शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्ठा के पास किलोमीटर संख्या-195 पर सोमवार दोपहर 2 बजे हुआ। हादसे के समय कार में 7 लोग सवार थे स्पीड तेज होने के कारण कई राउंड लेकर कार पलट गई। हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायलों को यूपीडा टीम द्वारा तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा राहुल और 1 बच्चे मौत हो गई। जबकि कृष्ण मुरारी की 15 वर्षीय बेटी सन्नम, बेटा रामजीवन और पुत्रवधु लक्ष्मी घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए। मृतकों के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है। बताया गया कि औरैया जिले के शेखुपुर गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी अपने परिवार के साथ लखनऊ में रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से सोमवार की दोपहर कार पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठा गांव के पास ये हादसा हो गया।