लखनऊ। कामाख्या के तंत्र योगी स्वामी योगेश्वर जी सरकार ने आज दोपहर में माँ चन्द्रिका देवी मंदिर के सुधरवा कुंड में जल के ऊपर बैठकर/ लेटकर दो घंटे तक साधना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में माँ के भक्त बाबा की इस साधना में शामिल हुए। इस अवसर पर योगी योगेश्वर ने कहा कि साधना जीवन को आनंद में ले जाती है। कुंड के जल में उतरने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए योगी योगेश्वर ने कहा कि कई तरह कि साधना होती है उनमे जल तत्व की साधना। अग्नि तत्व की साधना, वायु तत्व की साधना। योगी जी ने कहा कि वह सभी तरह की साधना में सिद्धस्थ है और समय समय पर इस तरह की साधना करते रहते है। नवरात्र में माता की कृपा से वह जल तत्व की साधना कर रहे है। योगी ने कहा कि जीवन में ध्यान और साधना का बहुत महत्व है। अगर आप साधना करते है तो हमेशा प्रसन्न रहेंगे। किसी तरह का तनाव आपको नहीं होगा। जीवन आंनद से भर जायेगा।