बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जागरण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के अवसर पर महिलाओं / बालिकाओं से सम्बन्धित भविष्योन्मुख, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सुरक्षा सम्बन्धी एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया| इस अवसर पर विधायक, छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय ने नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं/बालिकाओं से कहा कि शक्ति की तरह शक्तिशाली बनो। उन्होंने कहा कि मुझे बेटियों के साथ बात करने का कम मौका मिलता है और इस कार्यक्रम में आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां जितनी महिला अधिकारी हैं इन्हीं तरह संकल्प लें कि मैं भी कुछ ना कुछ करते हुए अपने देश की सेवा अवश्य करूंगी और एक समाज की अच्छी नागरिक कहलाऊंगी। आप अपने देश की एक अच्छी बेटी बने। हम लोगों का बराबर अधिकार है, हमें सबको जवाब देना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी शक्ति का सही प्रयोग करें और बड़ों का आदर करते हुए अपने परिवार का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि धान की तरह बेटी एक घर से दूसरे घर में रोप दी जाती है और वही बेटी एक घर से दूसरे घर को बसाने व संवारने का कार्य करती है। जो बेटी संगीत बनकर आंगन में आती है और वही बेटी संगीत बिखेरते हुई दूसरे घर में जाती है और उस घर को सुशोभित बनाती है यह एक बेटी ही कर सकती है। बेटी अपना पूरा जीवन पूरे दायित्वों के साथ लेकर चलने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जो सिखाया गया है उसे अपने जीवन मे जरूर अपनाये। उन्होंने कहा कि बेटी हमेशा दो घर का नाम रोशन करती है मैं भी एक साधारण परिवार से हूं ।पहले बेटी के जन्म को अभिशाप माना जाता था लेकिन आज बेटी को हर क्षेत्र में बराबर दर्जा दिया जा रहा है। हर बेटी पर माता- पिता का आशीर्वाद बना रहे तो वह निश्चय ही अपने संकल्प को पूरा करेगी। केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ लें और देश की सेवा के लिए आगे आए। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर आप लोग जीवन में कैसे आगे बढ़े, इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुरक्षा, बैंकिंग, साइबर क्राइम आदि हर क्षेत्र में आप लोगों को जागरूक होना होगा। आप लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, जिसे गहनता से ग्रहण कर अपने जीवन को मिशन के रूप में अपने आप को तैयार करें। उन्होंने कहा कि आप लोग यहां से जाएं तो अपना मानसिक तनाव छोड़कर जाएं, अपने कैरियर के प्रति हमें क्या करना है और अपने सपनों को कैसे पूरा करना है ऐसी अच्छी कल्पनाएं लेकर यहाँ से जाएं| अपने आपको मोटिवेट करें, हर क्षेत्र में बहुत सारे ऑप्शन हैं जिससे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हो| उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी सेफ्टी कैसे करें, अपने जीवन को किस तरह उपयोग करें, पिक्चर व ब्लैक मेकिंग से कैसे बचें, यह भी अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी जिसे ध्यान से समझें| उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क, ब्लड टेस्ट, नेत्र विभाग, काउंसिल विभाग, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आदि के स्टॉल लगाए लगे हैं वहाँ से इलाज व दवा का परामर्श ले सकते हैं| उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल में ज्वार, सावा, कुटनी, रागी, कोदो, बाजरा आदि मोटे अनाज/श्री अन्न के फायदों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo विनोद कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू,जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्या, कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अपूर्वा दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीलम चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण व भारी संख्या में महिलाएं/बालिकाएं उपस्थित रहे।