लखनऊ। महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम लला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद ही उनका अयोध्या आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। शिवसेना से राज्यसभा सदस्य तथा पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरा का कार्यक्रम फाइनल होने की पुष्टि की है। इससे पहले भी राउत बीती जून में ठाकरे से साथ अयोध्या आए थे। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामचंद्र के पावन दर्शन के लिए अयोध्या का रुख कर रहे हैं। राउत ने अयोध्या यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भी आमंत्रित किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के बाद जून 2019 में अपनी पार्टी के 18 सदस्यों के साथ अयोध्या का दौरा किया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीती 24 नवंबर को उद्धव ठाकरे अयोध्या जाने वाले थे। परन्तु सरकार बनाने के अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए इस योजना उन्होंने कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था।