चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन पर शनिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 1 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। युवक की पहचान चमनलाल के रूप में हुई है, जो ये रूपए लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की ओर जा रहा था। वहीं जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चला रही है। इस बीच पुलिस ने दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक संदिग्ध युवक को बड़े बैग के साथ देखा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें बहुत सारे नोटों के बंडल मिले। पुलिस ने जब इन नोटों की गिनती की, तो पूरी रकम 1 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपए थी। पुलिस की पूछताछ में युवक चमनलाल ने कहा कि यह पैसा वाराणसी के रोहित जालान नाम के एक युवक के हैं, जो वह दुर्गापुर ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।