लखनऊ। अक्सर लोग अपनी छोटी-मोटी बीमारी को नजर अंदाज कर देते हैं, लेकिन जब वही बीमारी आपके शरीर को तोड़ देती है तब आप अस्पताल जाते हैं। ऐसे समस्याओं और अस्पताल की भीड़ से बचने के लिए यूपी सरकार ने अब मरीज के आसपास इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयार है। इसके तहत ही मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की शुरुआत हो रही है। इसमें मरीजों का नि शुल्क जांच और इलाज किया जाएगा। 2 फरवरी से हर रविवार मिलेगी ये सुविधा सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत 2 फरवरी से 31 मार्च तक हर रविवार को शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) पर मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को डॉक्टरों की ड्यूटी पीएचसी पर लगाई जाएगी। यहां मरीजों को सभी सामान्य जांचों की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। मेले में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने की भी सुविधा मिलेगी। सीएमओ ने बताया कि शहर की 52 और ग्रामीण की 28 पीएचसी मिलाकर करीब 80 पीएचसी पर रविवार को मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज आदि को भी इसमें शामिल किया गया है। उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है