बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। एक बच्चे का ओमनी सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कन्नौज के हरदोई मोड़ पर उनके चंगुल से छूटकर बच्चा पीआरडी जवान के पास पहुंच गया। यहां उसने बदमाशों से खुद को बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद बच्चे के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहीं, कुछ देर बाद बच्चे की मां ने वीडियो जारी करके अपहरण की घटना को झूठा बताया है। हरदोई मोड़ पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान राजीव के पास सोमवार सुबह एक बच्चा पहुंचा, जो कि घबराया हुआ था। बच्चे ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। उनके चंगुल से छूटकर किसी तरह खेतों में छिपते-छिपाते वह वहां पहुंचा है। बच्चे की बात सुनकर पीआरडी जवान सतर्क हो गए। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद अनस और पिता का नाम मोहम्मद राशिद है, जोकि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे का निवासी है। उसकी उम्र 12 साल है और वह कक्षा 6 का छात्र है। सोमवार सुबह 7 बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। कुछ दूरी पर जाने के बाद एक ओमनी कार आकर उसके पास रुकी, जिसमें 3 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि आओ हम तुमको स्कूल छोड़ देंगे। हमने मना किया, लेकिन उन लोगों ने हाथ खींचकर बैठा लिया। उनके पास तमंचा भी था। रास्ते में उन लोगों ने नाम पूछा और हमें कन्नौज तक ले आए। यहां गाड़ी रोककर वह लोग आपस में कुछ बात करने लगे तो मौका देखकर अनस पास के खेत में जाकर छिप गया। थोड़ी देर छिपे रहने के बाद वह खेतों के रास्ते हरदोई मोड़ तिराहे पर पहुंच गया। यहां उसने पीआरडी जवान को पूरा घटनाक्रम बताया। पीआरडी जवान राजीव ने अनस के घर वालों से फोन पर सम्पर्क किया और फिर बच्चे को उनके हवाले कर दिया। मां ने वीडियो जारी करके झूठी कहानी बताई बच्चे के अपहरण मामले को कन्नौज पुलिस ने झूठा करार दिया। पुलिस की तरफ से बच्चे और उसकी मां का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें बच्चा अनस और उसकी मां का कहना है कि वह अपने आप कहीं चला गया था। जिसके कुछ देर बाद वापस आ गया। पुलिस की तरफ से बताया गया कि अपहरण की घटना झूठी है और ये बच्चा पहले भी कई बार घर से नाराज हो जा चुका है।