लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लाॅक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए। पीड़ित व्यक्ति की समस्या का उचित समाधान होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी राज्यवार विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं। नेपाल में फंसे प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के माध्यम से नेपाल राष्ट्र के विदेश मंत्रालय से संवाद बनाकर प्रभावी कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई नागरिक भूखा न रहे। इसके लिए प्रत्येक जिले में कम्युनिटी किचन संचालित किए जाएं तथा जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम इसका निरीक्षण करें।