बरेली (उत्तर प्रदेश). बरेली में दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और देश भर से आ रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ के मामले पर डीएम नितीश कुमार ने ट्वीट कर सफाई दी है. डीएम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पर जवाब देते हुए कहा कि अति सक्रियता के चलते कर्मचारियों ने ऐसा कर दिया. संबंधित लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल बरेली में सड़क पर बैठा कर ट्रैफिक पुलिस और फायर विभाग के स्टाफ ने लोगों पर केमिकल की बारिश कर दी थी. सैटेलाइट बस स्टैंड पर बसों के इंतजार में बैठे सैकड़ो लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड की बारिश की गई थी. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.