हारेगा कोरोना -जीतेंगें हम लखनऊ :(धर्मेंद्र सिंह ) देश -विदेश में इस समय कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ- आम लोग भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दे रहे है .ताकि इस अदृश्य दानव से आसानी से बचा जा सके। पीएम मोदी के आवाहन पर 22 मार्च (कल )पूरे देश में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनों ने भी सोसल मिडिया और सड़क तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इससे सुरक्षित रहने के उपाय बताये है। देश के लगभग सभी राज्यों में जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले शनिवार को ही अघोषित कर्फू जैसा माहौल देखने को मिला। जिन चौराहों पर रोजाना जाम की स्थिति रहती थी वही चौराहे एक अजीव से सन्नाटे में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि सरकारी आदेशों के साथ साथ लोग खुद ही जागरूक होकर इस महामारी से निपटने के लिए एकांतवास में जा रहे है। एकांतवास ही एक उपाय है जिससे हम इस अदृश्य बीमारी से आराम से बच सकते है ,बाकी तो राम भरोसे। बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में बुंदेली सेना संगठन ने कोरोना जैसी बीमारी से निजात दिलाने के लिए घर घर जाकर पम्पलेट और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है .साथ ही कल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया है। इस बीमारी में सबसे बड़ा योगदान सोसल मिडिया भी निभा रहा है। सोसल डिस्टेंस के मंत्र का पालन करते हुए बिना किसी से मिले जुले ही तमाम सुरक्षा से जुडी जानकारिया आराम से मिल रही है। बुंदेली सेना से जुड़े एक कार्यकर्त्ता ने बताया कि हमारे संगठन ने लगभग15 दिनों में हजारों घरों में जाकर कोरोना के बारे में जानकरियां देकर उन्हें डरने की वजाय इससे लड़ने की हिम्मत दी है। क्योंकि बचाव और परहेज ही फ़िलहाल इसका इलाज है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को ही जनता कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला है। राजधानी के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर रही कि कोरोना गर्ल कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत करने वाले मंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आयी जिससे सरकार के साथ ही सभी ने राहत की साँस ली। स्वास्थय विभाग की टीमें संक्रमित जगहों पर जाकर खुद ही मोर्चा सम्हाले हुए है ताकि लोग भयभीत न हो। कोरोना से निपटने के लिए देश के साथ ही पूरा यूपी और राजधानी लखनऊ ने विशेष सुरक्षा के प्रवन्ध और जागरूकता अभियान चलाकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कल घर न छोड़ने की अपील की है।